
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी


जिले के 02 लाख 13 हजार 216 किसानों के खाते में पहुंची 42.64 करोड़ रुपये की राशि
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त की राशि किसानों के खाते में हस्तातंरित की है। इस योजना में खरगोन जिले के 02 लाख 13 हजार 216 किसानों के खाते में 42 करोड़ 64 लाख 32 हजार रुपये की राशि जमा हुई है। जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र खरगोन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, एसडीएम श्री बीएस कलेश, डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार आगास्या, उप संचालक उद्यानिकी श्री केके गिरवाल, उप संचालक कृषि श्री एमएस सोलंकी, सहायक संचालक श्री प्रकाश ठाकुर, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री जीएस कुल्मी एवं किसान उपस्थित थे।
विधायक श्री पाटीदार ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त के रूप में आज 02-02 हजार रुपये की राशि हस्तातंरित की है। इस राशि के मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और उन्हें जरूरत के समय किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ता है। विधायक श्री पाटीदार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए मण्डी व्यवस्था को बेहतर बनाया है। किसान कम लागत में अधिक उत्पादन ले सके इसके लिए ड्रिप सिंचाई की व्यवस्था की गई है। सिंचाई सुविधाओं के बढ़ने से किसान हर प्रकार की फसल लेने में सक्षम है। उन्होंने किसानों से कहा कि अपने खेतों में सिंचाई के लिए सौलर पंप लगाएं। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र में लगाई गई फसलों का भी निरीक्षण किया गया।