कटनीमध्यप्रदेश

पोक्सो अधिनियम 2012 एवं जेजे एक्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

 

 

 

कटनी  – महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 2012 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 संशोधन 2021 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में किया गया।

 

प्रशिक्षण के प्रारंभ में श्री नयन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास, जिला कटनी द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के उद्देश्य, बाल संरक्षण के क्षेत्र में चुनौतियों, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित समसामयिक विषयों पर उद्बोधन दिया गया । तदोपरांत अपर कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा अपने उदबोधन में समस्त प्रतिभागियों को बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन समर्पण एवं संवेदनशीलता के साथ करने के लिये प्रेरित कर विभिन्न विभागों एवं संस्थाएं को आपसी समन्वय स्थापित कर एक टीम के रूप में बाल संरक्षण एवं सुरक्षा के लिये कार्य करनें की बात कही।

 

श्री अमरजीत कुमार सिंह, सलाहकार, यूनिसेफ भोपाल द्वारा प्रतिभागियों को पीपीटी एवं लद्यु फिल्मों के माध्यम से पॉक्सो अधिनियम 2012 एवं नियम 2020 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 संशोधन 2021 के विभिन्न प्रावधानों, बाल संरक्षण एवं बाल सुरक्षा के क्षेत्र की चुनौतियों एवं उनके समाधान, विभिन्न पर्णधारियों के उत्तरदायित्व एवं अंतरविभागीय समन्वय पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया एवं प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया । श्री अनुज चंसौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा पॉक्सो पीड़ितों के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया । सुश्री वनश्री कुर्वेती, सहायक संचालक द्वारा पॉक्सो अधिनियम अंतर्गत सहायक व्यक्ति, परामर्श पैनल के गठन एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मंच संचालन श्री मनीष तिवारी, संरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया ।

 

प्रशिक्षण में विशेष किशोर पुलिस इकाई के पदाधिकारी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षकों, महिला बाल विकास एवं श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, बाल देखरेख संस्थाओं एवं अशासकीय संस्थाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!