ताज़ा ख़बरें

मां की सहमति से विदेशी नागरिक स्टीफन की अस्थियां मां नर्मदा में प्रवाहित की गई,

अंतिम संस्कार के बाद की भी प्रक्रिया मुक्तिधाम पर पूर्ण की गई,

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

मां की सहमति से विदेशी नागरिक स्टीफन की अस्थियां मां नर्मदा में प्रवाहित की गई,

अंतिम संस्कार के बाद की भी प्रक्रिया मुक्तिधाम पर पूर्ण की गई,

खंडवा । फ्रांस के स्टीफन ने सनातन से प्रभावित होकर खुद को भगवान शिव को सौंप दिया था। ओंकार की शरण में उन्होंने देह त्याग भी दी। चमत्कार यही था कि सनातन परंपरा से उनका अंतिम संस्कार हो गया। दूसरे दिन शनिवार को मां नर्मदा में स्टीफन की अस्थियां भी विसर्जित कर दी गई।

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि यह शिव का चमत्कार नहीं तो क्या है
यह भी चमत्कार से कम नहीं था कि एक के बाद एक प्रोसेस होती गईं। फ्रांस के पैतृक गांव से खंडवा तक कड़ियां जुड़ती गईं और इस विदेशी नागरिक को भगवान शिव ने अपनी शरण में बुलाने की प्रक्रिया के लिए कुछ लोगों को चुन लिया। मामला विदेशी नागरिक का था। प्रक्रियाएं जटिल होती हैं। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने लंबी मशक्कत के बाद स्टीफन के परिवार और दूतावास के बाद विदेशी नागरिक संहिता की कठिन प्रक्रिया पूरी करवा दी।

,,यह है भारतीय दर्शन,,

समाजसेवी सुनील जैन के मुताबिक, फ्रांस के विदेशी नागरिक स्टीफन की अस्थियां (फूल) नर्मदाजी में उनकी आत्मशांति के लिए शनिवार को विसर्जित किए गए। वसुदेव कुटुम्बकम, जिसका गहरा अर्थ पूरी दुनिया एक परिवार है। यह प्राचीन भारतीय दर्शन हैजो मानवता की एकता और परस्पर जुड़ाव पर जोर देता है। यह दर्शन इस विचार को बढ़ावा देता है । फ्रांस के एक विदेशी नागरिक स्टीफन एलेक्जेंडर जो फ्रांस के अपने गांव से धार्मिक भारत यात्रा पर आए थे और उनका निधन तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में हो गया। देशभक्ति, जनसेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन के मुखिया मनोज राय द्वारा विदेशी मृतक व्यक्ति के परिवार की खोज की गई। परिजनों की सहमति के पश्चात हिंदू रीति रिवाज के साथ स्टीफन का दाह संस्कार किशोर कुमार समाधि मुक्तिधाम पर जिला पुलिस प्रशासन एवं पूर्व निमाड सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति के सदस्यों द्वारा संतों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ किया गया।

,,,इसे कहते हैं किस्मत,,

अंतिम संस्कार ही नहीं, उसके बाद की प्रक्रिया को भी पूर्ण करते हुए शनिवार को उठावने की प्रक्रिया करते हुए समाजसेवी सुनील जैन एवं पुलिस जवान निर्भय सिंह नरवरिया ने उनकी अस्थियों को समेटकर अंतिम संस्कार स्थल की सफाई के साथ पुष्प, मिठाई, फल, फ्रूट अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नर्मदाजी में प्रभावित करवाया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!