ताज़ा ख़बरें

न्यू रुद्राक्ष ढाबा ग्राम रांजनी में लूट करने वाले फरार 10,000 रुपये के ईनामी आरोपी को पिपलोद पुलिस ने जलगांव से किया गिरफ्तार

खास खबर...

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
न्यू रुद्राक्ष ढाबा ग्राम रांजनी में लूट करने वाले फरार 10,000 रुपये के ईनामी आरोपी को पिपलोद पुलिस ने जलगांव से किया गिरफ्तार
खंडवा, 22 फरवरी 2025 फरियादी सिकन्दर पिता भोलानाथ  उम्र 18 साल निवासी मीरीखेडा थाना खालवा ने दिनांक 21.02.24 को न्यू रूद्राक्ष ढाबा रांजनी पर रात्रि 12.30 बजे तीन अज्ञात लोगो ने कट्टा अडाकर मारपीट कर 9000 रू नगदी एवं दो मोबाईल लूट कर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पिपलोद में अप.क्र. 55/24 धारा 392,394, 323, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किए जा चुके है। आरोपी दुर्गेश पिता गोविंद भिलाला निवासी ग्राम सुकवी थाना खालवा का जो घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा 10,000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की थी।
आरोपी दुर्गेश भिलाला की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व डीएसपी खण्डवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलोद निरीक्षक श्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व टीम गठित कर टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जलगांव महाराष्ट्र भेजा गया। उनि प्रेमसिंग जामोद, आर 412 चेतन एवं आर 112 चालक धीरज के द्वारा जलगांव महाराष्ट्र से आरोपी दुर्गेश पिता गोविंद उम्र 23 साल निवासी सुकवी थाना खालवा को दिनांक 21.02.25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खण्डवा के यहाँ दिनांक 22.02.25 को पेश किया गया है जहा से आरोपी का पुलिस रिमांड लिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!