ताज़ा ख़बरें

*गंदगी एवं अमानक पॉलीथिन के उपयोग पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई*

खास खबर...

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

*गंदगी एवं अमानक पॉलीथिन के उपयोग पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई*

खण्डवा//नगर निगम खंडवा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न जोन में अमानक पॉलीथिन के उपयोग और गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने समझाइश देने के बावजूद नियमों का पालन न करने पर संबंधित दुकानदारों और होटल संचालकों पर जुर्माना लगाया।

*जोन क्रमांक 02 में की गई कार्रवाई:*

बुधवार को जोन क्रमांक 02 के अंतर्गत गंदगी फैलाने और अमानक पॉलीथिन रखने पर कुल ₹2000/- की चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें .

1. दिलीप गंगराड़े – ₹500/- (अमानक पॉलीथिन)
2. पटेल घी भंडार – ₹500/- (अमानक पॉलीथिन)
3. विशाल किराना – ₹1000/- (अमानक पॉलीथिन)

*जोन क्रमांक 04 में की गई कार्रवाई:*

जोन क्रमांक 04 में होटल एवं दुकानों पर अमानक पॉलीथिन उपयोग और गंदगी फैलाने के मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल ₹2000/- का जुर्माना लगाया गया एवं 1 किलो पॉलीथिन जप्त की गई।

1. श्री गोपाल होटल – ₹500/- (गंदगी फैलाने पर)
2. श्री वैष्णवी होटल – ₹500/- (अमानक पॉलीथिन उपयोग पर)
3. श्री तुलजा भवानी होटल – ₹500/- (अमानक पॉलीथिन उपयोग पर)
4. श्री पन्नालाल प्रजापति किराना दुकान – ₹500/- (गंदगी फैलाने पर)

*जोन क्रमांक 05 में की गई कार्रवाई:*

दोपहर पश्चात जोन क्रमांक 05 के अंतर्गत इंदौर रोड पर समस्त ठेले वालों को स्वच्छता बनाए रखने और पॉलीथिन का उपयोग न करने हेतु समझाइश दी गई। गंदगी पाए जाने पर कुल ₹3500/- की चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें –

1. स्मार्ट पॉइंट – ₹3000/-
2. अपना कर डेकोर – ₹500/-

नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि स्वच्छता बनाए रखें और प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करें। स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!