ताज़ा ख़बरें

भाजपा कार्यालय में नव निर्वाचित महापौर संजय पांडे ने ली प्रेस वार्ता

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में स्थित जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को नव निर्वाचित महापौर संजय पांडे ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया ।इस दौरान उन्होंने जगदलपुर नगर निगम को लेकर अपने विजन और प्राथमिकताओं को दोहराते हुए कहा कि भाजपा के अटल विश्वास पत्र में की गई सभी घोषणाओं को बिना किसी पक्षपात के समय सीमा के भीतर ही पूरा किया जायेगा। साथ ही नगर निगम जगदलपुर में कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विडहार्वेस्टिंग मशीन एवं डस्टबीन खरीदी घोटाला जिसके जांच कमेटी में कलेक्टर बस्तर द्वारा दो भाजपा पार्षद एवं दो कांग्रेस पार्षद को रखा गया है।

इसके अलावा अन्य मामलों में जॉच कर भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों के खिलाफ कारवाही की जाएगी। संजय पांडे ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जगदलपुर को धूल और कचरा मुक्त करना है, जिसके लिए जन सहयोग से इस कार्य को पूरा करेंगे। उन्होंने नगर के प्रमुख जलाशयों गंगामुंडा,दलपत सागर का संवर्धन उनकी प्रथम प्राथमिकताओं में हैं, इसके लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। संजय पांडे ने नगर के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की बात कही, नव निर्वाचित महापौर ने नगर को व्यसन मुक्त करने के जरूरी कदम उठाने की बात कही।

संजय पांडे ने निकाय चुनाव को निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए निगम और जिला के अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।उन्होंने पुलिस प्रशासन का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से निकाय चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!