ताज़ा ख़बरें

थाना जावर द्वारा बलात्कार के दोनो आरोपियों को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा जेल

खास खबर

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
थाना जावर द्वारा बलात्कार के दोनो आरोपियों को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा,- दिनाँक 17.02.2025 को फरियादिया ने थाना जावर आकर रिपोर्ट किया कि आरोपीगण अनिल पिता धरमसिंह एवं गुलाब पिता निहाल सिंह ने आकर जबरजस्ती ले जाकर आरोपी अनिल ने खोटा काम किया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जावर पर अपराध क्रं 47/25 धारा 70(1) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खंडवा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा त्वरित आरोपियान की गिरफ्तारी के निर्देश प्राप्त हुए थे।विवेचना के दौरान पीडिता की उम्र 17 साल 04 माह की होना पाया जाने से प्रकरण में धारा 5 एल /6 पाक्सो एक्ट बढाई जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियान अनिल पिता धरमसिंह जाति भिलाला उम्र 23 साल निवासी लखनगाँव एवं गुलाब पिता निहाल सिंह जाति भिलाला उम्र 22 साल निवासी लखनगाँव को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया जाकर आरोपियान को माननीय न्यायालय खंडवा के समक्ष पेश कर जिला जेल खंडवा में दाखिल किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!