![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
त्रिलोक न्यूज उज्जैन
सिंगरौली जिला के- सरई थाना पुलिस की बड़ी कारवाही
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत 22 किलो 545 ग्राम गांजा जब्त, आरोपी महिला गिरफ्तार…
– सिंगरौली जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत हरकत में आई पुलिस लगातार गली मोहल्ले अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है पुलिस महकमा लगातार हरकत में है जिससे कि अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के लिए पुलिस मुश्किल खड़ी कर रही है ऐसे ही एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है दरशल सिंगरौली जिले के थाना सरई पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई में 22 किलो 545 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4,50,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पोखरीटोला निवासी बृहस्पतिया साहू (पति – ज्वाला साहू, उम्र – 45 वर्ष) अपने घर में अवैध रूप से गांजा संग्रह कर बिक्री कर रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सरई पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर दबिश दी। रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस को महिला के घर में रखी पीले रंग की प्लास्टिक बोरी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी महिला का परिवार पहले से ही अवैध गांजा तस्करी में संलिप्त रहा है। उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और थाना सरई में उनका आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि गांजा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। आरोपी महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि गांजा की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसे कहां-कहां बेचा जा रहा था। सिंगरौली पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अब तक कई तस्करों पर कार्रवाई हो चुकी है और यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी अवैध नशीले पदार्थों से जुड़ी कोई सूचना मिलती है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री