![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/SAVE_20250213_185626.jpg)
रिपोर्टर -सोमेश शिवंकर – पुलिस मुठभेड में इनामी़ बदमाश हुआ घायल
अलीगढ़। पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को भदेश पुल के पास से गिरफ्तार किया है। बुधवार की देर रात्रि को थाना गांधीपार्क और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग नगर की टीम द्वारा सयुक्त कार्रवाई में अअभियुक्त को किया है।
सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि देवेन्द्र उर्फ काली नाम का शातिर अपराधी थाना सासनीगेट का हिस्ट्रीशीटर था और इसके खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। देवेन्द्र उर्फ काली पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर लूट, डकैती और हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज थे। जिसे पुलिस ने भदेसी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त देवेंद्र उर्फ कालू पुत्र राजकुमार निवासी पला रोड थाना सासनी गेट का हिस्ट्रीशीटर भी है और उस पर अलीगढ़ तथा आसपास के जनपदों में लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।