कटनीमध्यप्रदेश

* विद्यालय  भवन निर्माण के लिए जयवंत सिंह चौहान 21 हजार 780 वर्ग फिट भूमि दान*

* विद्यालय  भवन निर्माण के लिए जयवंत सिंह चौहान 21 हजार 780 वर्ग फिट भूमि दान*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

कटनी – विजयराघवगढ़ जनपद शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजरवारा न एक मे लगभग 7 वर्षो से सरस्वती शिशु मंदिर का शुभारंभ कुछ ग्रामीण जनो द्वारा प्रारंभ किया गया था आर्थिक स्थितियों से जुझते हुए स्कूल प्रबंधन प्रारंभ मे चंद बालको को एक कर शिक्षा प्रदान कर रहा था। स्कूल व्यवस्था व अच्छी शिक्षा प्रदान करते शिक्षको की मेहनत का परिणाम यह हुआ की आज सरस्वती शिशु मंदिर रजरवारा न 1 मे नर्सरी से 5 तक शिक्षा प्राप्त कर रहे सैकडो बच्चे बच्चों की शिक्षा और शिक्षको का मनोबल हमेशा पूर्व मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह चौहान ने बढाया प्रारंभ के समय से ही जयवंत सिंह चौहान ने स्कूल सम्बंधित फर्नीचर स्टेशनरी आदी की व्यवस्था की शिक्षको को बढावा देते हुए जयवंत सिंह चौहान ने रजरवारा न एक सरस्वती शिशु मंदिर के नाम अपनी व्यक्तिगत भूमि से 21 हजार 780 वर्ग फिट भूमि दान पत्र के माध्यम से स्कूल मैनेजमेंट को सौपी। स्कूल प्रबंधक सीता सरण साहू ने जयवंत सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा की शिक्षा और शिक्षको के लिए जयवंत सिंह चौहान हमेशा रीड् की हड्डी साबित हुए श्रीचौहान ने हमेशा स्कूल प्रबंधन को मजबूती दी स्कूल प्रारंभ के समय से उन्होंने हर खर्च व्यक्तिगत रूप से उठाया और आज उन्होंने स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि दान की वही स्कूल के संयोजक दिनेश वर्मन ने कहा की जयवंत सिंह चौहान की उदारता और लगन देख स्कूल प्रबंधन ने सरस्वती शिशु मंदिर रजरवारा न एक का अध्यक्ष मनोनीत किया था। जयवंत सिंह चौहान हमेशा अध्यक्ष पद के रुप मे अपने दाईतवो का निर्वाहन किया और आज मानवता की एक मिसाल कायम करते हुए अपने पिता स्व श्री गुरु प्रसाद सिंह चौहान की स्मृति मे आज भूमि दान कर स्कूल प्रबंधन को बडी मजबूती प्रदान की वही छात्रों के भविष्य को भी उज्जवल बनाने मे अपना सराहनीय योगदान दिया। जयवंत सिंह चौहान आज यह भूमि दान कर अपने पिता का नाम अमर कर यह बतला दिया की माता पिता के संस्कारों का परिणाम समाज को लाभ पहुंचाता है। स्कूल मैनेजमेंट के पदाधिकारियों का कहना है कि स्कूल के प्रति गाव के अन्य नागरिकों ने भी भरपूर सहयोग प्राप्त होता रहता है कभी कुर्सी तो कभी पंखा आदी प्राप्त होते रहते हैं यहा तक की जयवंत सिंह चौहान द्वारा की गयी भूमि दान मे खर्च भी सरपंच ने उठाया इस तरह के सहयोगो के साथ आज एक मुकाम की ओर हमारा स्कूल प्रबंधन चल रहा है।

*शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302*

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!