
सेंट पॉयस स्कूल ने जीता जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट
-गुरु गोबिंद सिंघ स्टेडियम पर माधवी राजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
-केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया
– अमर यादव ने की घोषणा 10 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम में लगेगी आर्टीफिशियल घांस
खंडवा। माधवी राजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय अंडर 16 फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार देर शाम हुआ। इस टूर्नामेंट में शहर की आठ स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जिला फुटबॉल संगठन के सचिव राहुल मेहता द्वारा जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन वर्षों से किया जा रहा है उनके सक्रिय प्रयास से ही खंडवा में फुटबॉल खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं, प्रतियोगिता में फाइनल मैच सेंट पॉयस स्कूल और सेंट फ्रांसिस स्कूल के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के अंतिम नौ मिनट में सेंट पॉयस स्कूल के पार्थ जायसवाल फ्री किक से विजयी गोल दागकर टीम को जिताया। मैच समापन के बाद विजयी टीम के खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री जनजातीय कार्य लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास डॉ कुंवर विजय शाह भाजपा जिलाध्यक्ष राजपालसिंह तोमर सांसद प्रतिनिधि पूर्व विधायक राम दांगोरे अमर यादव व समाजसेवी रितेश गोयल ने खिलाड़ियों व कोचेस कृष्णा बंसल चंदन रायकर मोहम्मद अमीन पंकज मालवीया को स्मृति चिन्ह ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल भाजपा नेता इंदल सिंह पंवार जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष मकसूद खान जिला फुटबॉल संघ सहसचिव प्रणय गुप्ता नीतू सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वर्मा विवेक दीक्षित प्रवक्ता सुनील जैन महेंद्र गंगराड़े आदेश पाल खेल शिक्षक गिलेस्टीन अभिनव भट्ट व फादर जोमन व फादर सीजो उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद सोहनी ने किया आभार अधिवक्ता प्रणय गुप्ता ने माना।
फाइव जी के जमाने में मैदान पर आकर पसीना बहाना ये अच्छे बच्चों की निशानी- कुंवर विजय शाह
टूर्नामेंट समापन अवसर पर संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपने टूर्नामेंट में भाग लिया ये फाइव जी के जमाने में मैदान पर आकर पसीना बहाना ये अच्छे बच्चों की निशानी है बाकी तो सब मोबाइल पर लगे रहते है। खेल मैदान में पसीना बहा रहे हो इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती। उन्होंने नगर निगम महापौर की तारीफ करते हुए कहा कि यहां मेले (नवचंडी) का आयोजन होता था,नगर निगम ने पहली बार अपने हाथ में लेकर उसे नई ऊंचाईयों के साथ आगे बढ़ा बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है,जिले में हम खेल सुविधाओं को कैसे आगे बढ़ाएं यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान होना चाहिए खेल सुविधाएं होना चाहिए अंबाला दिल्ली चंडीगढ़ का नाम हमने बहुत बार सुना खेलों में वहां के जैसे स्टेडियम व ट्रैक खंडवा में क्यों नहीं हो सकते लेकिन हमारे बहुत प्रयास करने के बाद भी जब खेल सुविधाएं स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के लेवल की जब खंडवा हम नहीं ला पाए तो उसका हमने एक रास्ता निकाला खंडवा में तो नहीं लेकिन खंडवा से 40 किमी दूर सेल्दामाल है यहां पर स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के मापदंड पर उतने कोच और उतने ही पीटीआई उतनी ही तनख्वाह देंगे जितनी भारत सरकार देती है।125 करोड़ रुपए का स्पोर्टस् कांप्लेक्स में वह सारी सुविधाएं होगी आने वाले छह महीने के अंदर टेंडर हो जाएगा और सेल्दामाल खंडवा जिले में बनना चालू हो जाएगा।
स्टेडियम के लिए अमर यादव ने 10 की घोषणा की-
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कहा कि यह स्टेडियम और भी बेहतर हो सकता है इस पर सांसद प्रतिनिधी अमर यादव ने मंच से घोषणा की कि स्टेडियम में आर्टीफिशियल घांस लगाने के लिए 10 लाख रुपए की राशि से खेल स्टेडियम को और आधुनिक व सुंदर बनाएंगे।