ताज़ा ख़बरें

*वैश्य महासम्मेलन युवा जिला इकाई खंडवा ने आयोजित किया शिविर समारोह*

*वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक नानाजी की पुण्य तिथि पर मनाया गया।*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

*वैश्य महासम्मेलन युवा जिला इकाई खंडवा ने आयोजित किया शिविर समारोह*

*वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक नानाजी की पुण्य तिथि पर मनाया गया।*

खंडवा। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के संस्थापक श्रद्धेय नारायण दास गुप्ता नानाजी की जयंती पर शनिवार 8 फरवरी 2025 को जिला वैश्य युवा इकाई खंडवा के आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में जिला वैश्य महासम्मेलन ने ब्लड बैंक की स्थापना की। वैश्य महासम्मेलन के प्रवक्ता नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि खंडवा जिला इकाई के अध्यक्ष इंजी अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित सामूहिक शिविर में स्वयं अभिषेक अग्रवाल ने मूर्ति कर शिविर का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विशेष रूप से लाखन लाल नागौरी, संजय तापेड़िया प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी इंजी. कार्यक्रम में युवा इकाई के जिला अध्यक्ष इंजी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को हमेशा मूल्यांकन करने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। 15 सदस्यों द्वारा ब्लड ग्रुप का परीक्षण किया जा रहा है। इस ब्लड की आवश्यकता पर मूल्यांकन का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर इंजी. माहेश्वरी व 10 सदस्यों ने किया शिलान्यास।ब्लड बैंक की टीम का सहयोग। संजय तापेड़िया ने सभी का पहनावा माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!