
मुंबई के व्यापारी ने नेपाल की ऑइल कंपनी से करीब 33 लाख रुपए कीमत के सनफ्लॉवर तेल के पाउच खरीदे। 3000 कार्टूनों में भरे पाउच को ट्रक में भिवंडी महाराष्ट्र के लिए इसमें लोड कराया लेकिन उक्त ट्रक बिहार से लापता हो गया। व्यापारी और ट्रांसपोर्टर ने अपने स्तर पर जांच की। तेल के पाउच उज्जैन में विक्रय होने की जानकारी मिली। उन्होंने उज्जैन पहुंचकर पहले स्वयं पाउच खरीदे फिर एसपी प्रदीप शर्मा को शिकायत की। क्राइम ब्रांच और जीवाजीगंज थाने की टीम ने हीरामिल की चाल में दबिश देकर एक युवक को हिरासत में लिया और तेल पाउच से भरे 1800 कार्टून जब्त कर लिए।