
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
थाना मूंदी द्वारा 08 वर्ष से फरार 2000 रू. के ईनामी स्थाई वारंटी को किया गया गिरफ्तार
खंडवा, 06 फरवरी 2025 पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा ईनामी स्थाई, गिरफ्तार एवं फरारी वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में न्यायालय के प्रकरण क्रमांक आरसीटी/698/17 धारा 279,337,304ए भादवि के फरार आरोपी लतीफ को गिर. किया गया।दिनांक 29.07.2024 को माननीय जेएमएफसी महोदय न्यायालय पुनासा द्वारा थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 87/17 एवं न्यायालय के प्रकरण क्रमांक आरसीटी/698/17 धारा 279,337,304ए भादवि में फरार आरोपी लतीफ पिता हनीफ उम्र 41 साल निवासी मूंदी का स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसे 08 साल पश्चात दिनांक 05.02.25 को थाना प्रभारी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में सउनि मनोज सोनी, आर. 502 नरेन्द्र यादव, आर. 272 आलेश द्वारा आरोपी को पंधाना जिला खंडवा से गिर. किया गया। जिसे दिनांक 06.02.25 को माननीय न्यायालय पुनासा पेश किया जाकर वारंट तामील किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा 2000 रूपये ईनाम की उदघोषणा की गई थी।