*अभाविप ने किया नगर खेल कुंभ का आयोजन*
खण्डवा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा के नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि नगर खेल कुंभ पूरे देश भर में विद्यार्थी परिषद द्वारा मनाया जा रहा है इसी के निमित खंडवा नगर में भी नगर खेल कुंभ के अर्न्तगत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड पर किया गया इसमें मुख्य रूप से नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, अभाविप के विभाग संगठन मंत्री श्री सत्यम वर्मा एवं जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के मार्गदर्शक स्वामी विवेकानन्द जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ करवाई जिसमे 10 टीमों ने भाग लिया और सभी खिलाड़ियों ने पूरी ईमानदारी और जोश के साथ अपना अच्छा प्रदर्शन किया जिसमे प्रथम स्थान पर पुलिस लाइन ग्राउंड , द्वितीय स्थान पर सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल एवं तृतीय स्थान पर बेंस पब्लिक स्कूल की टीम रही विजेता टीम को मेडल,प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र भेट किया गया निर्णायक की भूमिका अमित जांगिड़ द्वारा निभाई गई निर्णायक को भी स्मृति चिन्ह एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया