🎯 त्रिलोक न्यूज उज्जैन मध्य प्रदेश
नागदा पुलिस को मिली सफतला, जावद सीईओ आकाश का अपहरण कर ले जा रहे दो तहसीलदार और उनके साथियों को नागदा पुलिस ने राजस्थानी होटल पर चक्काजाम लगाकर पकड़ा। नीमच पुलिस पीछे करते हुए नागदा थाने पहुंची। मामला प्रेम प्रसंग का… रात्रि में सीईओ के निवास के बाहर महिला और परिवार जन जिन्होंने काफी देर तक हंगामा भी किया था और महिला के आरोप थे कि 12 साल तक शादी का जासा दे कर लिव इन रिलेशनशिप में रखा गया और अब शादी से मना किया जा रहा है, रात्रि में पुलिस ने थाने जाने की समझाइश और कहां अपनी शिकायत लिखवाओ लेकिन यह लोग थाने जाने को तैयार नहीं थे। ओर सीईओ का अपहरण कर लिया था।