![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
🎯 Trilok News ujjain
लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 78 इलाके में हब मॉल की पार्किंग में देर रात कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया।
युवाओं ने कड़े से एक दूसरे को जमकर पीटा। बताया जा रहा है विवाद करने वाले सभी युवा सरदार थे।
एक पक्ष में चार तो दूसरे पक्ष में 10 से 12 युवाओं के बीच विवाद हुआ था। एक पक्ष के युवाओं ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति के सिर और मुंह पर कड़े ही कड़े मारे जिससे वह खून झार हो गया। विवाद कर सभी युवा भाग निकले।