*नगर निगम खंडवा में आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित*
खंडवा, 3 फरवरी। नगर निगम कार्यालय में आज आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत एवं उपआयुक्त श्री एस.आर. सितोले के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं एवं प्रशासनिक विषयों पर गहन समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*समग्र KYC प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश*
आयुक्त ने समग्र KYC प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए बताया कि अभी तक केवल 36% KYC पूर्ण हुई है, जबकि 1,21,000 आवेदन अभी भी लंबित हैं। उन्होंने डोर-टू-डोर KYC अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिससे लंबित KYC जल्द पूर्ण की जा सके। इस प्रक्रिया के दौरान डुप्लीकेट समग्र आईडी की पहचान कर उन्हें हटाने के भी निर्देश दिए गए।
*निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा*
1. बिल्डिंग परमिशन से जुड़े लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए।
2. संजीवनी क्लीनिक परियोजना की समीक्षा की गई, जिसमें गुलमोहर, सिंघाड़ा तालाब एवं इंदौर नाका स्थित संजीवनी क्लीनिकों को शीघ्र पूर्ण कर हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए।
3. वार्ड क्रमांक 32 और 33 में नाला निर्माण कार्य, स्टेडियम में पवेलियन निर्माण, नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण, CBG प्लांट एवं बैंक ऑफ इंडिया वाली भूमि/भवन के टेंडर, रोड स्वीपिंग मशीनों की री-टेंडरिंग प्रक्रिया की स्थिति की समीक्षा की गई।
*GIS सर्वेक्षण की समीक्षा*
GIS सर्वेक्षण टीम ने जानकारी दी कि वार्ड क्रमांक 22 में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि वार्ड क्रमांक 17 में कार्य प्रगति पर है। साथ ही, पूर्व के आंकड़ों का विश्लेषण भी किया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि यह कार्य मार्च 2025 के अंत तक पूर्ण किया जाए और इस प्रक्रिया का व्यवस्थित दस्तावेजीकरण किया जाए।
*साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन*
गुरुवार, 11 बजे गौरिकुंज में नगर निगम कर्मियों के लिए साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएंगी।
*सिंगल यूज प्लास्टिक एवं खुले में मांस-मटन बिक्री पर कार्रवाई के निर्देश*
आयुक्त ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के क्रियान्वयन की समीक्षा की और खुले में मांस-मटन की बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि नियमित रूप से चालानी कार्रवाई की जाए और इस कार्रवाई का डाटा गूगल शीट पर अपडेट कर उन्हें भेजा जाए।
*सौर ऊर्जा संयंत्र हेतु EOI आमंत्रित करने के निर्देश*
शहर में सौर ऊर्जा संयंत्र (Solar Plant) स्थापित करने के लिए ‘Expression of Interest’ (EOI) आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अगले 7 दिनों में इस पर ठोस प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया।
*फल एवं सब्जी दुकानों को मंडी परिसर में शिफ्ट करने के निर्देश*
नगर में अव्यवस्थित रूप से लगी फल एवं सब्जी की दुकानों को सुव्यवस्थित करने के लिए इन्हें मंडी परिसर में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए।
*स्वच्छता अभियान एवं कचरा प्रबंधन पर विशेष जोर*
1. कचरा गाड़ियों की समय पर मरम्मत सुनिश्चित करने और उनके रूट चार्ट गाड़ियों पर चिपकाने के निर्देश दिए गए, ताकि नागरिकों को कोई असुविधा न हो।
2. शहर के शेष बचे हुए GVP (Garbage Vulnerable Points) हटाने एवं अन्य स्थानों पर कैमरे लगाकर चालानी कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए।
*राजस्व वसूली बढ़ाने एवं जल कनेक्शन बढ़ाने के निर्देश*
राजस्व अधिकारी को वसूली बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही, प्रत्येक दिन कम से कम 30 नए जल कनेक्शन वैध करने के निर्देश दिए गए ।
*इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण निर्देश*
1. टीन शेड्स की कंपाउंडिंग करवाई जाए।
2. पदमकुंड एवं इमलीपुरा रोड का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
3. स्विमिंग पूल संचालन टेंडर की स्थिति की समीक्षा की गई।
4. बावड़ियों पर जाली लगाने हेतु श्री मनीष झीले को निर्देशित किया गया।
5. शहर में नगर निगम के पड़े स्क्रैप की लिस्टिंग, वैल्यूएशन एवं नीलामी करवाने के निर्देश दिए गए।
*स्वच्छता से जुड़े कार्यों की समीक्षा*
1. बड़ी नालियों की सफाई एवं छोटी नालियों को कवर करने के निर्देश दिए गए।
2. दिव्यांग भर्ती, NULM प्रगति स्थिति एवं CM हेल्पलाइन पर गहन चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*नवचंडी मेले का भूमि पूजन 4 फरवरी को*
आगामी 4 फरवरी को प्रातः 11 बजे नवचंडी मेले का भूमि पूजन किया जाएगा। यह मेला शहर के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
*निष्कर्ष*
बैठक के दौरान आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर विकास कार्यों में तेजी लाएं और सभी कार्यों की समय-सीमा निर्धारित कर निष्पादन सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने दायित्वों का गंभीरता से पालन करने का आश्वासन दिया।