रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर प्रभात कुमार मिश्र द्वारा यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ कि मानवाधिकारों के प्रति अग्रणी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीसीबी) के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश प्रेम नारायण आर्य जी का हृदयाघात के कारण निधन हो गया। वे एक समर्पित स्वयंसेवक, प्रतिबद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं उत्कृष्ट पदाधिकारी थे। बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री आर्य मध्य प्रदेश के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे,सौम्य व्यक्तित्त्व, कुशल सांगठनिक क्षमता, आम जन से जुड़ी समस्याओं को उठाने वाले एक जुझारू मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में प्रेम नारायण आर्य सदैव याद किये जायेंगें। उनके निधन से राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने कुशल एवं सामाजिक जीवन के एक महत्त्वपूर्ण कार्यकर्ता एवं कुशल मार्गदर्शक को खो दिया है। प्रेमनारायण आर्य का निधन देश के मानवाधिकार क्षेत्र और एनएचआरसीसीबी के लिए एक अपूरणीय क्षति है, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने कहा की मेरे लिए उनका निधन एक व्यक्तिगत क्षति है। एवं “दुःख की इस घड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना एवं दुःख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एवं एनएचआरसीसीबी कार्यकर्ताओं की ओर से भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना की है और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
2,513 1 minute read