ताज़ा ख़बरें

*पीने के पानी और सिंचाई के पानी के लिए अनोखा प्रयोग, कैबिनेट मंत्री विजय शाह बोले जहां बिजली और लाइन रॉस की समस्या होती हो, वह सोलर ऊर्जा के लेंगे सहारा,

खास खबर

*पीने के पानी और सिंचाई के पानी के लिए अनोखा प्रयोग,
कैबिनेट मंत्री विजय शाह बोले जहां बिजली और लाइन रॉस की समस्या होती हो, वह सोलर ऊर्जा के लेंगे सहारा,

शुरुआत में क्षेत्र के 12 गांवों में होगा इसका प्रयोग. खंडवा में पानी की समस्या नहीं आने दी जाएगी,

खंडवा।। जिले में विकास कार्य को लेकर सोमवार को कलेक्ट सभागृह में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने बैठक ली । बैठक में पीने के पानी एवं जिले में चल रही करोड़ों रुपए की सिंचाई योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के साथ बिजली को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बैठक में मंत्री ने जिले के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की और कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो और समय सीमा में कार्य पूर्ण किए जाएं, लगभग 200 करोड रुपए की विधानसभा क्षेत्र के 17 गांव की सिंचाई योजना को लेकर विस्तृत रूप से अधिकारियों से चर्चा की कार्य में देरी को लेकर नाराजगी भी व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण हो, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर मंत्री कुंवर विजय शाह मैं मीडिया से भी बात की बातचीत में मंत्री विजय शाह ने कहा कि खंडवा का विकास कैसा हो इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठकर इन सभी कार्यों की समीक्षा की। हरसूद विधानसभा क्षेत्र की सिंचाई योजनाओं के कार्य को लेकर भी चर्चा की है। इसके अलावा PHEविभाग के ऐसे इलाके जो बहुत अंदर जंगल में अंदरूनी क्षेत्र है जहां बिजली नहीं पहुंच पाती है मोटरे नहीं चल पाती है और पानी समय पर नहीं मिलता है। जहां बिजली का वोल्टेज कम ज्यादा होता हो बिजली बार बार जाती हो। वहा हम प्रयोग के रूप में अभी शुरुआत में ऐसे 12 गांव ले रहे इनमें बिजली की जगह सोलर ऊर्जा प्लांट लगाएंगे, PHE विभाग की मदद से जो बिजली की मोटर है उन्हें सोलर ऊर्जा में बदला जाएगा। जो सोलर ऊर्जा की प्लेट है वह टाइबर विभाग लगाएगा। इस लिए एक अनोखा और अद्भुत प्रयोग खंडवा में किया जा रहा है। खंडवा में पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि नई पाइपलाइन का कार्य तेजी से चल रहा है समय सीमा में यह कार्य पूर्ण होगा और गर्मी में भी जनता को पानी की समस्या नहीं आने दी जाएगी, पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री श्री शाह के साथ सुनील जैन भी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!