नशाझांसी ( उजेन्द्र पटेल) आज गुप्त नवरात्रि के चतुर्थ दिवस के शुभ अवसर पर दिनाँक 02 फरवरी 2025 को सिद्धेश्वर मंन्दिर झांसी में मासिक महाआरती का क्रम रखा गया जिसमें सबसे पहले गुरूवर जी के रमाशंकर गौतम जयकारे जी ने लगाये और माँ के जयकारे सुर्कन दागी जी ने लगाये फिर तीन- तीन बार शंखध्वनि कर आठ बीज मन्त्रो का उच्चारण कर साधना क्रम को पूरा किया गया जिसकी समापन बेला में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाअध्यक्ष राकेश पटेल जी ने चिंतन दिये है कि आगामी 8,9 फरवरी 2025 को डिन्डोरी मध्यप्रदेश में 130 व द्विद्विवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर है जिसमें हम सभी लोगों को धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के सानिध्य में दो दिव्य आरतीचो का लाभ हम सभी लोगों को प्राप्त होगा और 9 फरवरी 2025 को धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के द्वारा नये लोगों को सुबह 7 बजे से गुरूदीक्षा दी जायेगी
इस मौके पर भगवती मानव कल्याण संगठन झांसी के जिलाअध्यक्ष गौरीशंकर रायकवार,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाउपाध्यक्ष नारायणदास पटेल, विकास शर्मा चिरगांव टीमप्रमुख, शिवा राजपूत, भरत राजपूत, मूलचन्द, कल्याण सिंह, राकेश सविता, शिवम, ,आर्दश, प्रभा,, प्रीती श्रीवास्तव टीमप्रमुख झांसी, आदि लोग उपस्थित रहे आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया
2,506 1 minute read