ताज़ा ख़बरें

थाना क्षेत्र देघाट के एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष के 28 जनवरी को बिना बताए घर से चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

•थाना क्षेत्र देघाट के एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष के 28 जनवरी को बिना बताए घर से चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 

अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी कर जानकारी जुटाई और थाना देघाट टीम पहुंची उत्तरकाशी

ग्राम मट्टी से युवक के कब्जे से नाबालिग बालिका को छुड़ायऔर युवक घनश्याम को किया गिरफ्तार
युवक घनश्याम ने नाबालिग बालिका से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की और 3 साल से बातें कर रहा था।

28 जनवरी को बालिका को बहला फुसलाकर रामनगर बुलाया और अपने साथ भगा ले गया।

देघाट पुलिस टीम
1.अपर उ0नि0 गणेश सिंह राणा
2. कानि0 सुरेंद्र सिंह
3. महिला कानि0 पूनम पंकज

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!