ताज़ा ख़बरें

बदनपुर में बजरी का ट्रैक्टर निकलने पर हुआ झगड़ा दी जाती सूचक गालियां

** रिपोर्टर मोहर सिंह जाटव जन जागरण संदेश पिछोर में चल रहा जंगल राज बदनपुर में संतोष जाटव ने राव सिंह लोधी अमृत लोधी का अपने दरवाजे से बजरी का भरा हुआ ट्रैक्टर निकलने नहीं दिया तो राहुल सिंह लोधी और अमृत लोधी ने संतोष जाटव पत्नी क्रांति जाटव को पीटा जिसमें चार लोग घायल बा एक शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती है संतोष जाटव का कहना है कि दिनांक 20/01/2025 को शाम 7:00 बजे में कुआं से घर की ओर आ रहा था तब रास्ते में राव सिंह लोधी और अमृत लोधी दोनों ने मुझे बुलाया और हाथ पकड़ लिया और मुझसे बोले कि तू ज्यादा होशियार बन रहा है तूने हमारी बजरी का ट्रैक्टर निकलने नहीं दिया तेरी इतनी हिम्मत हो गई तो मैंने बोला कि मुझे कोई मतलब नहीं है मुझे जाने दो फिर राव सिंह लोधी और अमृत लोधी ने मुझे पीटना शुरू कर दिया दोनों गालों पर थप्पड़ मार और फिर लाठी से भी मारा एवं बंदूक भी मेरे सिर पर लगा दी और मां बहन की गली एवं जाति सूचक गाली भी दी फिर मुझे छोड़कर मेरी पत्नी क्रांति जाटव जो रोड के किनारे पर एक स्टील का डब्बा रखे हैं जिस पर किराने का सामान मिलता है, मेरी पत्नी वहीं बैठी थी अमृत लोधी एवं राव सिंह लोधी दोनों दुकान पर पहुंच गए और मेरी पत्नी क्रांति जाटव से राजश्री उधार मांगी मेरी पत्नी क्रांति जाटव ने राजश्री उधार देने से मना किया तो रो सिंह लोधी एवं अमित लोधी ने मेरी पत्नी क्रांति जाटव के साथ बदतमीजी की एवं छेड़खानी की और मेरी पत्नी क्रांति जाटव को डिब्बे से खींचकर रोड पर पटक दिया जिसके कारण उसके कानों पर अभी भी सूजन है जब मैं पहुंचा तो मैं अपनी पत्नी क्रांति जाटव को बचाया तो राहुल सिंह लोधी एवं अमित लोधी ने फिर मुझे भी मारा और मां बहन की गालियां देकर चले गए फिर मैं और मेरी पत्नी क्रांति जाटव अपने घर गए और अपने परिवार वालों को बताया तो सभी के साथ रात को 10:00 बजे पिछोर थाने पर आए उसे समय ड्यूटी पर पदस्थ दरोगा कमल सिंह बंजारा थे तो हमने उनसे कहा कि हमें राव सिंह लोधी और अमृत लोधी ने पीटा है। हमें एफ आई आर दर्ज करानी है परंतु दरोगा कमल सिंह बंजारा ने हमारी एफ आई आर दर्ज नहीं की और हमें थाने से भगा दिया फिर हम पिछोर विधायक पीतम लोधी के रेस्ट हाउस डाक बंगला पर गए हमने सिक्योरिटी गार्ड से बोला कि हमें विधायक जी से मिलना है क्योंकि हमें राव सिंह लोधी और अमृत लोधी ने पीटा है, तो उसने बोला कि विधायक सो गए हैं अब उनसे नहीं मिल सकते तब रायसिंह लोधी और अमृत लोधी कार से आए और सीधा विधायक पीतम लोधी के रूम में चले गए। और सिक्योरिटी गार्ड ने हमें भगा दिया फिर हम सुबह 9:00 बजे आए और फिर एफ आई आर की गुहार लगाई फिर भी हमारी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई। उसके बाद हमने दशरथ आजाद जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी को कॉल किया और पूरी घटना बताई एवं वहां पर आए उन्होंने एफ आई आर दर्ज करवाई फिर हम चले गए और फिर 12/01/2025 की रात 7:00 में और कल्याण जाटव दोनों अपनी मोटरसाइकिल से गजोरा से आ रहे थे तब राव सिंह और अमृत लोधी दोनों मिल गए और दोनों ने हमें रोक और हमसे बोले कि हमें₹500 दे दो हमें दारू पीनी है हमने बोला कि हमारे पास पैसे नहीं है तो राव सिंह लोधी और अमृत लोधी ने भाई कल्याण जाटव को अपने दोस्तों के साथ मिलकर लाठी और सरिया एवं पाटिया से पीटने लगे और मेरे सर पर बंदूक लगा दी तब मैं चला गया तो कल्याण की पत्नी राजमती जाटव बा अरविंद जाटव सुनकर बचाने आए तो उनकी भी लाठी सरिया एवं लात घूंसे से मारपीट की फिर गांव के देवेंद्र जाटव व पुष्पेंद्र जाटव और संतोष जाटव आ गए तब उन्हें देखकर भाग गए और जाति सूचक गाली देते हुए बोले कि अब की बार छोड़ दिया है फिर कभी हाथ पैर तोड़ देंगे कल्याण जाटव को गंभीर चोटें आने से शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया पिछोर थाने आए और आजाद समाज पार्टी से जिला अध्यक्ष दशरथ आजाद एवं भीम आर्मी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश सागर एवं भीम आर्मी जिला प्रभारी अच्छेलाल गौतम और बहुजन समाज पार्टी से दशरथ बौद्ध और बीजेपी से पिछोर विधायक प्रतिनिधि महेश डोंगर आदि ने आकर एफ ए आर दर्ज करवाई जिसमें भीम आर्मी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश सागर ने कहा कि एफ ए आर के बाद अगर पीड़ित परिवार को कुछ भी हुआ तो सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है कि 21/01/2025 को मैं खुद गया था बदनपुर घटना चेक करने को और हमारी टीम भी गई है और आज भी हम ने एफ आई आर दर्ज की है और आरोपियों को पकड़ने को हमारी टीम गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!