
(संवाददाता प्रसन्न कुमार मिश्रा) विधायक मैहर श्रीकान्त ने उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र,जल्द सुधारी जाए कैंसर सिकाई मशीन
मैहर विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख इस समस्या से अवगत कराया कि मेडिकल कालेज रीवा में कैंसर जैसे घातक बीमारी की सिकाई की मशीन महीनों से बंद है इस वजह से पूरे विंध्य के मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उपमुख्यमंत्री से पीड़ितों की समस्या का अतिसीघ्र निदान कराए जाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर एक घातक बीमारी है इसके निदान में कोई कोताही न हो हमारा कोई भी पीड़ित सफर न करे क्योकि यह बीमारी उसके लिए उसके परिवार जनों के लिए पीड़ादायक है।