
खरगोन/ त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो ( अनिल बिलवे) कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 31 जनवरी को कपास मंडी खरगोन का आकस्मिक निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा। इस दोरान उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों के लिए आर ओ वाटर की संख्या बढाने के निर्देश दिए उन्होंने मंडी परिसर के शौचालयों में साफ़- सफाई एवं साबुन की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए इस दौरान एसडीएम श्री बी. एस. कलेश एवं मंडी सचिव श्री मति शर्मिला नीनामा भी मौजूद रहीं