कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी- पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर द्वारा लगातार गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश कर उन्हें सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलवाया जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में जबलपुर एवं बीना (सागर) से गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया।दिनांक 26/01/2025 को एक महिला बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर तत्परता से कार्यवाही प्रारंभ की गई। लगातार किए गए प्रयासों एवं तकनीकी जांच के आधार पर दिनांक 31/01/2025 को उक्त महिला को पनागर, जिला जबलपुर से दस्तयाब किया गया। सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर महिला को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंपा गया।, दिनांक 30/01/2025 को एक बालिग लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। थाना माधवनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और दिनांक 31/01/2025 को लड़की को बीना, जिला सागर से दस्तयाब किया गया। सभी विधिक औपचारिकताओं को पूरा करने के उपरांत, बालिग को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों द्वारा गोपनीयता बनाए रखने का अनुरोध किए जाने के कारण नामों का उल्लेख नहीं किया जा रहा है।
*पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक बैजन्ती सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास, आरक्षक लोकेन्द्र, महिला आरक्षक वन्दना की सराहनीय भूमिका रही है।माधवनगर पुलिस की तत्परता एवं सतर्कता के कारण गुमशुदा व्यक्तियों को शीघ्रता से तलाश कर सुरक्षित उनके परिवारजनों से मिलवाया जा सका। थाना माधवनगर कटनी पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कर रही है एवं आमजन की सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदैव तत्पर है।