ताज़ा ख़बरें

छत्तीसगढ़ – रायगढ़। घरघोडा़ थाना क्षेत्र की ख़बर नहीं जाग रहा वन विभाग – हांथी की जगह भैंस की दलदल में फंसकर हुई मौत।

आज फिर दलदल में फंसकर मवेशी की हुई मौत होने की जानकारी मिली है घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम पानीखेत के मुसबहरी डेम के दल दल में फसकर आज भैंस के बच्चे की मौत हो गई है।

छत्तीसगढ़ – रायगढ़। घरघोडा़ थाना क्षेत्र की ख़बर नहीं जाग रहा वन विभाग – हांथी की जगह भैंस की दलदल में फंसकर हुई मौत  

रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

आज फिर दलदल में फंसकर मवेशी की हुई मौत होने की जानकारी मिली है घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम पानीखेत के मुसबहरी डेम के दल दल में फसकर आज भैंस के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि इससे पूर्व 2 हांथी के बच्चे की मौत होने के बाद भी वन विभाग के उच्च अधिकारीयों को होस में नहीं आया है जिसके कारण आज फिर के जानवर की मौत हो गई है 

शासन से कैम्पा मद में करोड़ों का बजट हांथीयों के लिए बनाया जाता है जिसमे तालाब निर्माण से लेकर बड़े बड़े स्टाप डेम निर्माण देख रेख साफ सफाई अनेक कार्य होते है बावजूद एक ही डेम में 2 हांथीयों के मौत के बाद अधिकारी उक्त डेम की दलदल की सफाई कराने की पहल नहीं कर रहा है जिससे वन विभाग के अधिकारीयों निष्क्रियता को दिखता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!