ताज़ा ख़बरें

अंतागढ़ के विधायक माननीय श्रीविक्रम उसेंडी के उपस्थिति में नगर पंचायत पखांजूर में भाजपा की ओर से अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारों ने भरा नामांकन।

लोकेशन :- पखांजूर//छत्तीसगढ़
रिपोर्ट :-विजय माजूमदर
दिनांक :- 29/01/2025
त्रिलोक न्यूज़ कांकेर पखांजुर—- नगर पंचायत चुनाव का नामंकन भरने का आज आखरी दिन था और इसी बीच पखांजुर में भाजपा के घोषित अध्यक्ष और घोषित पार्षदों एवं उनके समर्थकों के द्वारा फटाके और गाजे बाजे के साथ राष्ट्र भक्ति के गीत के धुन के साथ अंतागढ़ के विधायक माननीय श्री विक्रम उसेंडी के साथ पखांजुर अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष सभी ने नामंकन दाख़िल किया। विशेष बात यह देखा गया कि थर्ड जेंडर समाज सेविका मनीषा किन्नर का भरपूर योगदान रहा,वे अपने पूरे समर्थकों के साथ,भाजपा उम्मीदवार नारायण शाहा के नामांकन समारोह में शिरकत किया।जो उन्होंने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सभी पार्षदों एवं भाजपा के घोषित अध्यक्ष नारायण चंद्र शाह जी के साथ रहे।बता दे पखांजुर में नगरपंचायत बनने से अब तक तीन कार्यकाल बीत चुका है जिसमे दो बार भाजपा के अध्यक्ष बने और एक बार कांग्रेस का कब्जा रहा।।मीडिया से चर्चा के दौरान विक्रम उसेंडी जी ने कहा,पखांजूर नगर पंचायत चुनाव में जीत दर्ज के लिए पूरी तरह अस्वस्थ है।उन्होंने कहा भाजपा हमेशा जनता के विश्वास पर खरी रही,पखांजूर की जनता भाजपा के साथ है।पखांजूर में जनता भाजपा को पूरे 15 वार्ड में जिताएगा,और अध्यक्ष भी हमारी भाजपा का होगा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!