ताज़ा ख़बरें

76वें गणतंत्र दिवस पर राजस्थान में उत्साह का माहौल, उदयपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल बागड़े ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति की

उदयपुर, 26 जनवरी: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। प्रदेश का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उदयपुर के सर्किट हाउस में ध्वजारोहण किया।

खास बात यह रही कि महाराणा भूपाल स्टेडियम ने दस साल बाद राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी की। समारोह के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने परेड की सलामी ली, जिसमें राजस्थान के साथ गुजरात की टुकड़ी ने भी भाग लिया।

ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल बागड़े ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने विशेष रूप से रिफाइनरी प्रोजेक्ट का उल्लेख किया और बताया कि इस परियोजना का 83 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। राज्यपाल ने कहा कि भजनलाल सरकार ने रिफाइनरी के निर्माण को गति देकर राज्य की आर्थिक प्रगति को मजबूत किया है।

समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस भव्य आयोजन में देशभक्ति के कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और परेड ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर उदयपुर का स्टेडियम देशभक्ति के गीतों और उत्साह से गूंज उठा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!