कटनीमध्यप्रदेश

 *गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए, कटनी पुलिस की गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सरप्राइज चेकिंग* 

 *गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए, कटनी पुलिस की गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सरप्राइज चेकिंग* 

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

 ● *पुलिस द्वारा देर रात्रिं में कॉम्बिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 86 बदमाशो को चेक करते हुए उचित वैधानिक कार्यवाही।* 

 

● *होटल/लॉज आदि को भी किया गया चैक*

 

कटनी – दिनांक 25 जनवरी 2025 – जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु तथा गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में , एडिशनल एसपी श्री संतोष डेहरिया के दिशा निर्देशन में कटनी जिले के चारों डीएसपी के नेतृत्व में, दिनांक 24-25 जनवरी की दरमियानी रात से सुबह तक जिला कटनी के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए सरप्राइज रूप से कॉम्बिंग गश्त की गई।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संबंधित सीएसपी/एसडीओपी द्वारा अपने अनुभाग के बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। कांबिंग गश्त के दौरान *जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार-10 स्थाई वारंटियों, 08-गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए।*

*विशेष बिंदु-*

 

👉 👉 *अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कमिंग गस्त के दौरान कुल 34 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए गए*

 

*👉🏻 आर्म्स एक्ट-* 02 आरोपी के पास अवैध हथियार पाए जाने पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया ।

 

👉 *जुआ अधिनियम -* जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 04 प्रकरण कायम किये गये।

 

👉 *धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 15 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

 

👉 *धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 52 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

 

👉 *धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 8 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी

 

पुलिस टीम द्वारा ढाबों, होटलों, एवं सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश दी गई।

 

कटनी पुलिस के द्बारा गुण्डे, बदमाशों, वारंटियों असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!