हमीरपुर

मस्जिद में नमाज अदा करने पर युवक की पिटाई :

बाप-बेटे ने डंडों से पीटा, वीडियो वायरल ; जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को मस्जिद में नमाज अदा करना भारी पड़ गया। मदारपुर गांव की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मंगलवार की शाम करीब 5 बजे की यह घटना है, जब इस्माइल नाम का युवक खेल मैदान के पास स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। नमाज अदा करने के बाद जब वह बाहर निकला, तो वहां मौजूद अशरफ नाम के युवक ने उससे अभद्र व्यवहार करते हुए दोबारा मस्जिद में न आने की धमकी दी।

इस्माइल ने जब इस मामले की शिकायत अशरफ के पिता जमील से की, तो स्थिति और बिगड़ गई। अपने बेटे को समझाने के बजाय जमील ने भी डंडे से इस्माइल को पीटना शुरू कर दिया, इस दौरान अशरफ ने भी पीड़ित को घूंसों से मारा। रास्ते से गुजर रहे एक कार सवार ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है।

पीड़ित इस्माइल ने मौदहा कोतवाली में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। उसने वीडियो के साथ तहरीर में पूरी घटना का विवरण दिया है। पुलिस वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!