

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 92.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;
उत्तर प्रदेश ,अंबेडकर नगर: विकास खण्ड जहांगीरगंज के अंतर्गत मामला फरीदपुर पुर हेथरिया गांव का है। जहां पर लगे ट्रांसफार्मर और पोल खराब हो रहे है। लेकिन कोई भी सरकारी कर्मचारी ध्यान नहीं देता। जहां सरकार जनता को बिजली,पानी, राशन के नई नई योजनाये बनाकर जनता को लाभान्वित करने का प्रयास लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके कर रही है। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी सरकारी संपत्तियों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। और बिजली बिल की वसूली के लिए समय समय पर आते हैं बिल न जमा होने पर कनेक्शन काट देते है । लेकिन 3 साल से लगे ट्रांसफार्मर और पोल की खराब स्थिति को ध्यान नहीं देते। लगता है कि इन्हें सरकारी संपत्तियों को बर्बाद करने का ठेका मिला है। गांव में 3साल से ट्रांसफार्मर(3) लगे है। लेकिन आजतक उसमें लाइट नहीं आ सकी हैं। इससे साफ होता है कि सरकार की नीतियां केवल कागजी कार्यवाही तक ही सीमित होती है। योगी जी के बड़े बड़े वादे नाकाम होते दिख रहे ।