हमीरपुर

सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों की फसल हुई बर्बाद:

हमीरपुर में अधूरी पड़ी नहर में छोड़ा पानी, खेतों में जलभराव ; अफसरों ने फोन तक नहीं उठाया

हमीरपुर के मौदहा तहसील क्षेत्र में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने अर्जुन सहायक नहर में बिना किसी सूचना के पानी छोड़ दिया, जबकि नहर का निर्माण कार्य अभी अधूरा है। इस कारण आसपास के खेतों में पानी भर गया और किसानों की तैयार फसलें जलमग्न हो गईं।

स्थानीय किसानों ने बताया की अर्जुन सहायक नहर पर कई पुलियों का निर्माण कार्य अभी बाकी है। ऐसी स्थिति में नहर में पानी छोड़ना गंभीर लापरवाही है। जब किसानों ने अपनी फसलों को डूबता देखा, तो उन्होंने तुरंत विभागीय अधिकारियों को सूचित करने का प्रयास किया। लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा उनके फोन का जवाब नहीं दिया।

किसानों की मेहनत फिर गया पर पानी

सिसोलर के किसानों रामदयाल निशाद, रामबाबू गुप्ता, अंकित, सुरेश, शिवशंकर ने बताया कि उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। मजबूर होकर किसानों ने स्वयं ही पानी को रोकने का प्रयास किया और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह घटना सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। विभाग द्वारा न तो नहर का निर्माण कार्य समय से पूरा किया गया और न ही पानी छोड़ने से पूर्व किसानों को किसी प्रकार की सुचना दी गई, इस लापरवाही से क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!