कटनीमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु फॉर्मर आई.डी आवश्यक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु फॉर्मर आई.डी आवश्यक

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

कृषक फॉर्मर आई.डी हेतु ग्राहक सेवा केंद्र सीएससी, एमपी ऑनलाईन अथवा स्थानीय पटवारी से करें संपर्क

कटनी  – केन्द्र शासन की अनूठी पहल के चलते अब शासन की समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रत्येक किसानों की फार्मर आईडी बनना अनिवार्य है। जिसके परिणामस्वरूप जिन किसानों की फार्मर आईडी अब तक नहीं बन पाई है उन्हें जनवरी में मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिल पायेगी। पूरे प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले में भी कुल 1 लाख 76 हजार 762 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत दर्ज हैं जिन्हें सम्मान निधि के रूप में 2-2 हजार रुपये साल में 3 बार मिलते हैं। जिले में आयोजित राजस्व महाभियान 3.0 के तहत खाता-आधार लिंक, फार्मर आईडी सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना का काम किया जा रहा है।

वन क्लिक पर मिलेगा किसानों को लाभ

संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि शासन स्तर की किसी भी प्रकार की योजना का लाभ किसानों को वन क्लिक में मिल जाए इस हेतु किसानों की आईडी बनाई जा रही है। आईडी बनी होने से वास्तविक किसानों का डाटा सरकार के पास रहता है। कार्ड बनने के बाद किसान का एक यूनिक आईडी नंबर जनरेट होगा। जिसमे हर खातेदार का खसरा, हिस्सा, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, ई-केवाईसी विवरण रहेगा तथा भू-अभिलेख में परिवर्तन होने पर पोर्टल पर जानकारी स्वतः ही अपडेट हो जाएगी।

फार्मर आईडी के लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित केंद्र की 6 योजनाओं के लिए अलग- अलग चक्कर नहीं लगाना होगा। सहायता योजना, कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री किसान स्वास्थ्य कार्ड, कृषि मृदा मशीनीरीकरण योजना जैसे राज्य सरकार की योजनाओं के लिए अब सिर्फ एक फार्मर आईडी कार्ड ही देना होगा।

प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज

किसान आईडी फार्मर रजिस्ट्री एमपी मोबाइल एप से किसान द्वारा, फार्मर सहायक एमपी मोबाइल एप से स्थानीय युवा द्वारा, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ीजजचेरूध्ध्उचतिण्ंहतपेजंबाण्हवअण्पदध् के द्वारा, पटवारी लॉगिन में सारा एप के माध्यम से फार्मर आईडी बन सकेगी। फार्मर आई डी बनवाने हेतु स्थानीय युवा को शासन द्वारा मानदेय भी दिया जायेगा। उक्त फॉर्म सबमिट होने के बाद सत्यापन के बाद 24 घंटे में फार्मर आईडी किसान के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आ जाएगी। फार्मर आई.डी हेतु कृषि भूमिस्वामी का बी-1, खसरा या ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर, समग्र आई.डी नंबर आवश्यक है।

पीएम किसान एवं अन्य कार्य

पीएम किसान का लाभ लेने हेतु पात्र किसानों को ई-के.वाय.सी कराना अनिवार्य है यह कार्य वे किसी भी एम.पी ऑनलाईन, सीएससी में जाकर अंगूठे अथवा ओटीपी के माध्यम से कर सकते हैं। ई-के.वाय.सी न होने से भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है। अभी भी जिला कटनी में कई पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी लंबित है।

पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में सीधे लाभ दिया जा सके इस हेतु आधार आधारित पेमेंट योजना की गई है । इसके लिये पात्र हितग्राहियों को अपने बैंक में जाकर डीबीटी सक्रिय कराना जरूरी हो गया है ताकि किसानों की एनपीसीआई की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। जिले में कई पात्र हितग्राहियों की एनपीसीआई किया जाना अभी भी लंबित है।

संयुक्त कलेक्टर ने जिले के सभी कृषक भाइयों-बहनों से अनुरोध है कि निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र सीएससी अथवा एमपी ऑनलाईन, या स्थानीय युवा अथवा ग्राम के पटवारी से शीघ्र संपर्क कर अपनी-अपनी फार्मर रजिस्ट्री, आई.डी. अनिवार्य रूप से बनवाने तथा लंबित ई-केवायसी का कार्य पूर्ण कराने हेतु कहा है ताकि शासन द्वारा देय पीएम किसान योजना, सीएम किसान योजना की राशि आपके खाते में निरंतर आती रही। साथ ही आपके बैंक अकाउंट से आधार को लिंक कराये जाने हेतु आपके बैंक से संपर्क कर इस कार्य अनिवार्य रूप से करवानें का आग्रह किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!