
खनियाधाना सहित आज कई ग्रामों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी
आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को 132/ 33 kV उपकेंद्र मुड़िया खनियाधाना पर वार्षिक संधारण कार्य होने के कारण सुबह 9:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा जिस कारण खनियाधाना रेडी चौराहा और मोहरी कला उप केंद्र से चलने वाले समस्त ग्राम तथा खनियाधाना शहर की सप्लाई बंद रहेगी।