उत्तर प्रदेशचन्दौली

समाज की सेवा निरंतर जारी रहेगी भोला विश्वकर्मा

लोगो की मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता

त्रिलोक न्यूज़ मुकेश शर्मा चंदौली संवाददाता – लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष भोला नाथ विश्वकर्मा मृतक पूर्व प्रधानाचार्य भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा ग्राम अरंगी थाना कंदवा जिला चंदौली के शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और दुःख की घड़ी मे दुःख मे शामिल हुवे! श्री भोला विश्वकर्मा ने कहा की हमारा निवास चंदौली ही है किसी भाई की कोई भी समस्या हो हमें बताये हम पूरी मदद करेंगे उन्होंने बताया की( LSP) के डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा समाज के हित के लिए पार्टी बनायीं है और सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रहेगी बस मुट्ठी बांध कर एक होने की जरुरत है क्योंकि एकता मे बल है अगर समाज एक रहेगा तभी हमें हमारा हक मिलेगा! जिलाध्यक्ष भोलानाथ विश्वकर्मा के साथ अमित विश्वकर्मा राणा विश्वकर्मा रमेश शर्मा (bdc)श्रवण शर्मा सुशील कुमार शर्मा राम रतन मौर्या अश्विनी विश्वकर्मा मुकेश शर्मा इत्यादि मौजूद रहे!

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!