ताज़ा ख़बरें

मुरली पहाड़ को संवार कर रखा है ग्रामींण

¸R

हरदीबाजार   / कोरबा    वन मंडल पाली  / कटघोरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुरली जो पुरे गावों पहाड़ के नजदीक बसा हुआ है जिसका जनसंख्या लगभग 3000 के आसपास है  । हम बात कर रहे हैं पाली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मुरली   , जो जिला मुख्यालय कोरबा से  50 किमी की दूरी पर बसा हुआ है  , यहाँ प्रत्येक गुरूवार को सप्ताहिक बाजार लगता है  । यहां कि पहाड़ों में  सागौन   , बांस   , चार  , तेंदू   , सिरीश, सहित अनेकों पेड़ पाएं जाते हैं साथ ही साथ जड़ी बूटी भी पाया जाता है  । पहाड़ के ऊपर बजरंग बली का मंदिर विराजमान हैं   , सरपंच राजमति दशरथ कंवर के द्वारा यह मुरली को संवार कर रखा गया है  ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!