
एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
तीन पुलिया के पास रोते हुए बच्चे को बाल कल्याण समिति ने परिजन को सौंपा,
घर से लापता हुए होशंगाबाद निवासी किशोर को उसके परिजनों से मिलवाया,
नव नियुक्त बाल कल्याण समिति कर रही है बच्चों के हितों के निर्णय,
खंडवा ।। बच्चों के हितों संरक्षण एवं उनकी रक्षा के लिए बाल कल्याण समिति लगातार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है, अभी कुछ दिन पूर्व ही शासन स्तर पर नई बाल कल्याण समिति का गठन हुआ है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा जिले की इस बाल कल्याण समिति में अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के साथी सदस्य के रूप में कविता पटेल, स्वप्निल जैन,रुचि पटेल, मोहन मालवीय शामिल है, समिति अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है और अभी बच्चों के हितों में कई निर्णय लिए गए हैं, इस समिति द्वारा होशंगाबाद निवासी 13 वर्षीय किशोर को घर से अचानक लापता हो गया था। चाइल्ड लाइन खंडवा के पूर्व कॉर्डिनेटर शुभम् अग्रवाल ने बाल कल्याण समिति को सौंपा , उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति के सदस्यों के प्रयास से माता को बुलाकर सुपुर्द किया गया है। इस बारे में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि होशंगाबाद निवासी बालक संक्रांति मनाने उसके मामा के घर आया था जो कि लावारिस हालत में रोते हुए तीन पुलिया के पास से बरामद किया गया,जांच पड़ताल के बाद आवश्यक दस्तावेज जुटाए गए, बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने काउंसलिंग कर बालक को भय मुक्त किया बच्चे से पूछताछ के बाद उसके परिजनों का पता चला। समिति के सदस्यों ने तत्काल यह बच्चा परिजनों को सौंप दिया। इस अवसर समिति सदस्य स्वप्निल जैन कविता पटेल रूचि पाटिल व बच्चे की माता सहित अनेक परिजन उपस्थित थे।