
रिपोर्ट= भव्य जैन
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में, दिनांक 12/01/25 को थाना प्रभारी यातायात निरी. राजुसिंह बघेल,सूबेदार कमल मिंदल, उप निरीक्षक लोकन्द्र खेडे एवं यातायात थाने की टीम द्वारा रात्रि में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एवं नाबालिक बच्चों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है