ताज़ा ख़बरें

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने विशाल भजन संध्या आयोजित की

खास खबर..

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता

खण्डवा-भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर नगर के पद्मकुण्ड वार्ड में भावसार लॉज के नज़दीक एक विशाल भजन संध्या का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद एवम बजरंग दल व्दारा हूआं श्री रविन्द्र शेंडगे (छोटू मंत्री ) ने बताया श्री काकाजी म्यूज़िकल ग्रुप खण्डवा के स्थानीय सुर साधको के माध्यम से आयोजित किया जिसमे ग्रुप के वरिष्ठ भजन गायक शंकर मित्रा ने गणेश वंदना के साथ ही श्री राम के क्लासिकल भजनों से अपनी प्रस्तुति देकर धर्म प्रेमी जनता का मन मोह लिया । हारमोनियम शंकर मित्रा, औऱ तबले पर जिले के वरिष्ठ तबला वादक नत्थू विश्वकर्मा ने संगत की । अन्य कलाकारों में धरमचन्द सोनी, भैयालाल बाकोरे, गणेश शिंदे, अनिल गौर, जितेंद्र मण्डवाल, अनिल नागनपुरिया, मनीष नरवाले, संजय नरवाले, बबलू मालवीय, पी के मालवीय एवम विष्णु मगरे ने अपनी अपनी भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया।कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक राजू पटेल ने “” मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तिहारे आऊं “” भजन गा कर समां बांध दिया जो दर्शकों को बहु पसंद आया।कार्यक्रम के अंत मे समापन अवसर पर धरमचंद सोनी ने ग्रुप के समस्त सदस्यों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया तत-पश्च्यात प्रसादी का वितरण हुआ ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!