ताज़ा ख़बरें

वीरगाथा परियोजना 4 मै बदरवास क्षेत्र की होनहार बेटी ने राष्ट्र पटल पर लहराया परचम

वीरगाथा परियोजना 4 मै बदरवास क्षेत्र की होनहार बेटी ने राष्ट्र पटल पर लहराया परचम

रिपोर्टर रामपाल यादव
शिवपुरी-वीरगाथा परियोजना 4.0 जो इनीशिएटिव गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया गया। इसमें मध्य प्रदेश से एकमात्र छात्रा ने उपलब्धि हासिल की है माता पिता काफी खुश है बेटी की उपलब्धि से कु.रागिनी जाटव द्वारा वीरगाथा परियोजना में विजेता होकर बदरवास विकासखंड का नाम प्रदेश के पटल पर रोशन किया हैं रागिनी शासकीय प्राथमिक विद्यालय टपरिया देहरदागणेश में कक्षा 5 में अध्यनरत है विधायक कोलारस भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय टपरियन देहरदागणेश पर पहुंचे एवं विजयी छात्रा को 5 हजार रूपए देने की घोषणा की कोलारस 27 से विधायक श्री महेंद्र सिंह यादव जी ने कहा बच्चियां आज हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। आज मेरे लिए बहुत बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि मेरे विधानसभा की इस बिटिया ने अपना नाम राष्ट्र के पटल पर रोशन किया है। सभी बच्चे इस प्रकार मेहनत करते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन करें विकासखंड शिक्षा विभाग अधिकारियों के अनुसार वीरगाथा परियोजना वर्ष 2020-21 में लागू की गई। परियोजना की अपार सफलता को देखते हुए इसका चौथा चरण 2024 / 25 में लागू किया गया इस परियोजना के अंतर्गत प्रतिभागी वीरता पुरस्कार प्राप्त विजेताओं पर कविता पैराग्राफ, कहानी, ड्राइंग, पेंटिंग एवं वीडियो जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार कर सकती थे। सर्वश्रेष्ठ परियोजना को रक्षा मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इसी श्रृंखला में रागिनी जाटव ने ड्राइंग पेंटिंग में भाग लेकर एमपी डीजी जीओवी ऑनलाइन पर एंट्री कर परियोजना में भाग लेकर संस्था का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है।इस शानदार उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर, डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र श्री दफेदार सिंह सिकरवार, एपीसी उमेश करारे द्वारा बदरवास की पूरी टीम को बधाई दी गई एवं माता पिता ने बच्ची के इस उपलब्धि से काफी खुशी मिली है और हम अपनी बच्ची के लिए दिन रात मेहनत करेंगे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!