रिपोर्टर रामपाल यादव गुना
गुना – केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सर्किट हाउस गुना में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया और गुना प्रधान डाकघर एवं पासपोर्ट सेवा केन्द्र विस्तारीकरण भवन का लोकार्पण किया गुना – आज 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र (गेहूंखेड़ा, बनेह, किलामपुर एवं औद्योगिक क्षेत्र गुना शहर) का लोकार्पण/भूमिपूजन किया गुना जिले के भ्रमण पर हैं उन्होंने आज इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस गुना में जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से मुलाकात कर आवेदन प्राप्त किए
0 2,508 Less than a minute