
पटना फैक्ट्री में काम करने के दौरान मुंगेर की युवती को प्यार हुआ गोपालगंज के युवक से। धीरे-धीरे प्यार प्रवाह चढ़ा।
और और दोनों एक दूसरे से घुल मिल गए। प्यार की मिठास इतनी गहरी थी दोनों एक दूसरे से अलग रहना नहीं चाहते थे।
ड्यूटी एक ही साथ जाते और एक ही साथ आते थे। प्यार प्रवाह चढ़ने के दौरान दोनों के बीच एक दो माह की बच्ची भी हो गई।
थाना क्षेत्र के सरी गांव निवासी बजरंगी कुमार ने प्रीति कुमारी से लव मैरिज शादी किया जो मुंगेर जिले के जलालाबाद गांव निवासी है।
बच्ची होने के बाद पति के द्वारा अपनी प्रेमिका पत्नी को नासिक लेकर जाया गया। जहां पत्नी को छोड़कर वह फरार हो गया। काफी प्रयास के बाद जब पति का फोन स्विच ऑफ आ रहा था। पत्नी में घर पर फोन लगाया।
तो युवक के माता-पिता और भाई-बहन के द्वारा गाली-गलौज की गई और उनसे पैसे के डिमांड की जा रही। इस संबंध में पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर जीवनसाथी से मिलने की गुहार लगा दी।