ताज़ा ख़बरें

*श्री नवलसा गौड़ मेला बांसी का वेदमंत्रों के बीच हुआ उदघाटन*

*श्री नवलसा गौड़ मेला बांसी का वेदमंत्रों के बीच हुआ उदघाटन*

*श्री नवलसा गौड़ मेला बांसी का वेदमंत्रों के बीच हुआ उदघाटन*

बांसी ( ललितपुर) कस्बा के श्री नवलसा गौड़ मेला का उदघाटन मेला समिति के संरक्षक और अध्यक्ष ने संयुक्त रुप से वेदमंत्रों के बीच फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया।
कस्बा के श्री हनुमान जी टौरिया मंदिर मेला प्रांगण में मंकर संक्रांति के अवसर पर परम्परागत लगने वाले श्री नवलसा गौड़ मेला महोत्सव का उदघाटन मंदिर एवं मेला समिति के संरक्षक बद्री प्रसाद दुबे एवं अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी कल्लू ने वेदमंत्रों के बीच फीता काटकर मेला का उदघाटन किया। फीता काटते से पहले मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री हनुमान जी टौरिया सरकार एवं श्री नवलसा गौड़ बाबा की पूजा अर्चना की गयी। उदघाटन के बाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें मेला समिति के निरंतर प्रयासों से मेला में प्रतिवर्ष दुकानदारों और ग्राहकों की संख्या बढने के लिए समिति के कार्यों के प्रयासों की प्रशंसा की गई। इस दौरान ब्रदीप्रसाद दुबे कक्कू, नरेंद्र त्रिपाठी कल्लू, शत्रुघ्न शास्त्री ,सुदामा प्रसाद दुबे, बृजेन्द्र शर्मा, रमाकांत गोस्वामी, रमाशंकर मिश्रा, नीरज गंगेले, धमेंद्र शिवहरे, रवि बबेले, लक्षम सिंह बुन्देला, प्रमोद गंगेले, कृष्णकान्त गोस्वामी, छोटे प्रजापति, बृजगोपाल पुरोहित, रोहित नामदेव, अजय गुप्ता, बल्लू गुप्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट मनीष दुबे

,सुनील पुरोहित मुहारा _9555017708

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!