
*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणाओं को झूठा साबित कर रहे जिले में शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारी एवं कर्मचारी*
*पन्ना*
पन्ना जिले में शिक्षा विभाग में पदस्थ अतिथि शिक्षक सबसे बड़ी चिंता का विषय है जिन्हें नवम्बर माह से वेतन नहीं मिला है जबकि प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के द्वारा बोला गया था कि हर माह की 7 तारीख तक अतिथि शिक्षकों को वेतन दिया जाए लेकिन नवम्बर और दिसम्बर माह की वेतन अतिथि शिक्षकों को आज 5 जनवरी तक अप्राप्त है। जबकि अतिथि शिक्षकों का बजट भी जनवरी तक का प्राप्त है। जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन हैं कि पन्ना जिले के सभी विकासखंडों की जांच कराई जाए एवं दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।