थाना मूंदी द्वारा पति को प्रताडित कर आत्म हत्या के लिए मजबूर करने वाली मृतक की पत्नी को किया गया गिरफ्तार
खण्डवा:-पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा गंभीर अपराध के आरोपियो की गिरफ्तारी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 513/24 धारा 108,3(5) B.N.S. की आरोपिया मृतक श्याम कोठारे की पत्नी आशाबाई को गिरफ्तार किया गया।फरियादिया दिनांक 19.12.24 को मृतक श्याम पिता सुमेरसिंह कोठारे उम्र 37 साल नि.वासी वार्ड क्रमांक 08 मूंदी ने सल्फास खाकर आत्म हत्या कर ली । सल्फास खाने के पूर्व मृतक द्वारा एक वीडियो बनाया जिसमे उसने अपनी पत्नी आशाबाई एवं प्रेमलाल कोठारे निवासी मूंदी के द्वारा मानसिक रूप से प्रताडित करने एवं आत्म हत्या के मजबूर करने हेतु बताया गया है । परिजनो के कथन एवं वीडियो के आधार पर दिनांक 21.12.24 को थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 513/24 धारा 108,3(5) बीएनएस का आरोपी मृतक की पत्नी आशाबाई एवं प्रेमलाल कोठारे के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना दौरान दिनांक 22.12.24 को आरोपिया मृतक की पत्नी आशाबाई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है एवं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है ।