ताज़ा ख़बरें

सोशल मीडिया के इस्टाग्राम में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के विरूद्ध हुई FIR

खण्डवा, 22 दिसम्बर 2024 थाना मोघट रोड में दिनांक 21.12.24 को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी खण्डवा के आदेश क्रमांक/29/2024/न्याया. लि./11257/खंडवा/दिनांक 06.08.24 का उल्लंघन करने वाले एवं शहर तथा समाज का सौहार्द बिगाडने वाले आरोपी ओन पिता अल्ताफ मुसलमान नि० मोघट थाने के पीछे पटेल मार्ग खण्डवा के विरूद्ध धारा 223,296,351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।दिनांक 19.12.24 को ईमलीपुरा में छटी के कार्यक्रम के बैनर लगाने की बात पर हशमती व कुरैशी बिरादरी के लोगो का आपस में झगडा विवाद हुआ था। जिसकी रिपोर्ट दोनो पक्षों द्वारा थाना मोघट रोड पर कराई गई थी और थाना मोघट रोड द्वारा पुलिस अधीक्षक, खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री महेन्द्र तारणेकर व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बांरगे के मार्गदर्शन में दोनो पक्षो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी। दिनांक 21.12.24 को हशमती बिरादरी के आरोपी राजा पिता अल्ताफ के भाई ओन पिता अल्ताफ की इस्टाग्राम आईडी पर कुरैशी बिरादरी के लोगो को निशाना बनाते हुये उनको अश्लील गालिया देते हुये एवं जान से मारने की धमकी देते हुये जातिगत धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुये आपत्तिजनक व शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है जिस पर आरोपी ओन पिता अल्ताफ मुसलमान नि० मोघट थाने के पीछे पटेल मार्ग खण्डवा के विरूद्ध थाना मोघट रोड पर अपराध कमांक 474/24 धारा223,296,351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!