ताज़ा ख़बरें

*हत्या का प्रयास करने वाले को रंगनाथ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया* 

कटनी मध्य प्रदेश 

 

 

कटनी- रंगनाथ थानाक्षेत्र अंतरगत3/11/24 की रात करीब 12 बजे आकाश वेन की मोटरसाइकिल में रविवर्मन वा गोलू विश्वकर्मा तीनो चाय पीने पीर बाबा जा रहे थे तभी रास्ते में विशाल मेगा मार्ट के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में पेट्रोल डालवते समय आकाश बेन वा रवि बर्मन के बिच पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया और एक दूसरे से गली गलाउज करने लगे इसके बाद आकाश वेन ने अपनी बाइक पर गोलू विश्वकर्मा को बैठाकर रवि बर्मन को पेट्रोल पंप पर छोड़ कर फ़िर आकाश वेन गोलू विश्वकर्मा को डन कॉलोनी के सामने उतरकर अपने घर से चाकू लेकर. रविवर्मन के पास गया और उसे माँ बहन की गाली देने लगा और जान से मारने की नीयत से आकाश वेन ने रवि बर्मन को पीट में चाकू- मार दिया रविवर्मन के चिल्लाने पर आकाश वेन अपनी बाइक लेकर

मौके से फरार हो गया जो आहत रवि बर्मन के साथी गोलू विश्वकर्मा की रिपोर्ट के आधार पर अप्राध क्रमांक313/2024 धारा 296,109(1) 351(2)बीएनएस के तहत प्रकारण पंजीबद्ध किया गया है

 

प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉक्टर संतोष डेहरिया श्रम एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में

 

रिपोर्टर- सौरभ श्रीवास्तव

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!