मंजु यादव त्रिलोक न्यूज़ एमपी बैतूल
सारणी भाजपा बग़डोना मंडल को मिली बड़ी सौगात , प्रमुख सड़कों को शासन से मिली मंजूरी जनता से किया वादा किया पूरा माननीय विधायक जी ने पूरे विधानसभा के जनता का विश्वास और छोटा महादेव भोपाली के प्रति अपार श्रद्धा और विकास को लेकर किए गए प्रयासों में यह सबसे बड़ी सफलता है बाबा के दरबार जाने वालो को जो परेशानी होती थी अब दूर होगी विधायक जी का कोटि-कोटि आभार धन्यवाद ,
मंजू यादव प्रेस रिपोर्टर सारणी