मध्यप्रदेश

नीलकंठ कंपनी के अधिकारी के द्वारा रोजगार मागने आए ग्रामिणों के साथ गाली-गलौज एवं जान से मरवा देने की दी गई धमकी भालूमाड़ा थाने में हुई शिकायत

कंपनी को बदनाम करने के लिए की जा रही साजिश - नीलकंठ

अनूपपुर

जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत खुली खदान आमाडांड परियोजना में सहायक कंपनी नीलकंठ के एक अधिकारी के ऊपर रोजगार मांगने आए ग्रामीणों के साथ गाली गलौज एवं जान से करने की धमकी दी गई जिसको लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच तथा अन्य ग्रामीणों के द्वारा भालूमाड़ा थाने में शिकायत की गई।

यह है मामला – शिकायत में लिखा गया की ग्राम पंचायत भाद के लगभग 100 किसानों का जमीन आमाडांड खुली खदान में अधिग्रहण कर लिया गया है एवं ग्रामीणों से वादा किया गया था कि मुआवजा व डिसेडिंग के तहत एसईसीएल में नौकरी व जिसका जमीन कम रहेगा उसको नीलकंठ कंपनी रोजगार मुहाया करवाया जाएगा एवं प्रभावित गाँव, ग्रामीणों को रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार का रोजगार, आज तक नहीं दिया गया। रोजगार मांगने पर नीलकंठ के सुपरविजन अधिकारी राम विशाल दुबे के द्वारा गाली-गलौज व जान से मरवा देने की धमकी बार-बार दिया जाता है। बड़ी कंपनी है इस तरह की धमकी देने से ग्राम पंचायत भाद के व प्रभावित गाँवों के जनताओं में दहशत का माहौल है एवं राम विशाल दुबे के द्वारा ग्रामीणों से कहा जाता है कि अब दोबारा कंपनी में किसी प्रकार का रोजगार मांगने आए तो तुम्हारे ऊपर एफ.आई.आर. दर्ज होगा और ट्रक से कुचलवा दिया जाएगा।

 

कंपनी को बदनाम करने के लिए की जा रही साजिश – नीलकंठ कंपनी के अधिकारी राम विशाल दुबे दूरभाष के माध्यम से बताया कि तथा कथित कुछ सरपंचो के द्वारा बेरोजगार लोगों से पैसे लेकर कंपनी में नौकरी लगवाने का दबाव बनाया जा रहा था जिसे हमने मना कर दिया और कहा कि रोजगार के लिए पहली प्राथमिकता यहां के प्रभावित लोगों का है। दुबे ने यह भी बताया कि कई ऐसे असामाजिक तत्वों के द्वारा कंपनी को बदनाम करने की साजिश भी की जा रही है।और इस मामले मे एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जीएम से फोन के द्वारा संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया

 

 

इनका कहना है

शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

राकेश उईके भालूमाड़ा थाना प्रभारी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!